रायपुर। प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ शुरू हुआ कोरोना का फैलाव अब बेकाबू होने लगा है. प्रदेश के सभी 28 जिलों के अधिकांश ब्लॉक रेड जोन घोषित कर दिए गए हैं, गिनती के ही ब्लॉक आरेंज और ग्रीन जोन में हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवारण कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या, प्रकरणों के दोगुने होने की दर और सैंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर प्रदेश के तमाम विकासखंडों को रेड और आरेंज जोन में वर्गीकृत करने के बाद अधिसूचना जारी की गई.

सूची देखने मात्र में प्रदेश में कोरोना के फैलाव का अहसास हो जाता है. प्रदेश के आदिवासी बहुल कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, सूरजपुर जिलों में भी कोरोना ने पैर पसार लिया है, वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जैसे प्रमुख जिलों की बात करें, तो यहां करीबकरीब सभी विकासखंड रेड जोन में हैं.