नई दिल्ली. कोरोना वायरस कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार कर 12,296 पर पहुंच गयी वहीं गुजरात में संक्रमितों की संख्या 5,054 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 790 नए मामले और 36 की मौत तथा गुजरात में 333 नये मामले सामने आये और 26 मौतें हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,980 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1301 हो गया है. वहीं अब तक 10,633 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है