दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। अब फेज तीन में सरकार ने शराब बिक्री की इजाजत दे दी है। इससे शराब प्रेमी बेहद खुश हैं लेकिन उनके लिए एक बुरी खबर भी कई राज्यों से आ रही है।
दरअसल, कई राज्यों ने शराब पर कोरोना सेस लगाने का फैसला लिया है। हरियाणा में शराब पर प्रति बोतल के हिसाब से कोरोना सेस लगेगा। सरकार ने फैसला लिया है कि प्रति बोतल 2 से 20 रुपये तक सेस लगाया जाएगा। इससे शराब के शौकीनों को अब शराब की बोतल के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। इस बारे में कई राज्यों ने कोरोना सेस लगाने का फैसला किया है। हरियाणा भी उनमें से एक है। हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को इस बारे मे फैसला ले लिया था।
दरअसल, आज से शराब की दुकानों के खुलने के सरकार के ऐलान से पूरे देश के शराब के शौकीनों में गजब का उत्साह है। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। अब राज्य सरकारों के शराब की बोतल पर कोरोना सेस लगाने का कितना स्वागत शराब के शौकीन करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा। वैसे सरकारों की योजना अब शराब बेचकर राजस्व भरने की है।