सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना सैंपल के लिए किट की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही टीबी जांच की मशीनों से कोरोना टेस्ट हो सकेगा. टीबी टेस्टिंग मशीन के कट्रीज आने के बाद से कोरोना की जांच शुरू होगी. 45 मिनट से दो घंटे में एक टेस्ट हो सकेगा. राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित टीबी अस्पताल में कोरोना जांच होगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मशीनें उपलब्ध है. यह जांच की तीसरी पद्धति है. अगर तीन घंटे में भी एक जांच होगी, तो यह हम सभी के लिए राहत की बात है. जल्द ही इस पद्धति से जांच शुरू होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 33 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं. अभी सिर्फ 20 कोरोना मरीज ही प्रदेश में रह गए हैं. ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं. जिनका एम्स अस्पताल में इलाज जारी है.