नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus In India) में एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 31 हजार 222 नए मामले पाए गए. इस समयावधि में जहां कोरोना से 290 लोगों ने जान गंवाई तो वहीं 42 हजार 942 लोगों ने कोरोना को मात दी.
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 92 हजार 864 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कोरोना को मात देकर 3 करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार कोरोना के चलते मारे गए लोगों का आकंड़ा बढ़कर 4 लाख 41 हजार 42 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में 12 हजार 10 की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं.
वहीं ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 15 लाख 25 हजार 56 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 53 करोड 31 लाख 89 लाख 348 सैंप्ल्स की जांच हो चुकी है. उधर टीकाकरण की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में टीकों की 1 करोड़ 13 लाख 53 हजार 57 खुराक दी गई है. अब तक देश में कुल 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार 1 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘सितंबर की शुरुआत एक उच्च स्तर के साथ हुई है और भारत ने आज एक करोड़ कोविड टीकाकरण को छू लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नई ऊंचाइयों को छू रहा है.’
इसे भी पढ़ें: होल्हाबाग नवयुवा समिति की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा, समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने युवाओं को मिला प्रमुख दायित्व
मंत्रालय ने शाम सात बजे तक मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में अब तक 53,29,27,201 लाभार्थियों को कोविड टीकों की पहली खुराक और 16,39,69,127 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक कुल मिलाकर 18-44 आयु वर्ग के 27,64,10,694 लोगों को पहली खुराक और 3,57,76,726 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई है.