सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ। राजधानी के नवीन सरस्वती स्कूल को वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया गया। 25 लोगों पर रिहल्सल, पंजीयन, टीकाकरण, निगरानी के माध्यम से ड्राई रन किया गया। राजधानी के अलावा प्रदेश में रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी ट्रायल हुआ।

मॉकड्रिल को लेकर मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर आज मॉकड्रिल किया जा रहा है। सात जिलों में आज ट्रायल किया जाना है। केंद्र सरकार से आदेश मिलने के बाद हमने भी तैयारी पूरी कर ली है। आदेश प्रदेश की राजधानी में करने का ही था, लेकिन छत्तीसगढ़ की भौतिक परिस्थितियों को देखते हुए 7 जिलों में इसका ट्रायल किया गया है। सभी सातों जगह में 3 – 3 सेंटर तैयार किया गया है, प्रदेश में रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही में सेंटर बनाए गए हैं।