सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगाने लोग सुबह से सेंटर पहुंच रहे हैं. एक साथ अधिक लोग पहुंचने से सेंटर में भीड़ हो जा रही है. इसी भीड़ का फायदा अपात्र लोग उठा रहे हैं.

दरअसल, बीटीआई वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 साल से कम उम्र के दो लोग टीका लगाने पहुंच गए थे. कर्मचारियों की लापरवाही से दोनों को टोकन भी जारी कर दिया गया था. आधार कार्ड में दोनों की उम्र 18 साल से कम दर्ज हैं.

दो चरणों में जांच

इस मामले में जोन 9 के कमिश्नर संतोष पांडेय ने कहा कि दो चरणों में जांच होती है. एक जगह सिर्फ नाम देखकर नोट किया जाता है. दूसरे चरण में जांच की गई तो ये मामला संज्ञान में आया.

कमिश्नर ने कहा कि वैक्सीन लगवाने आए 18 वर्ष के दो युवकों ने ये भी कहा कि उन्हें बाहर जाना है, इसलिए वैक्सीन लगा दी जाए, हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों के फार्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

इसे भी पढ़े- ऑन लाइन शराब की बिक्री को इस वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया सही, दिया ये तर्क…;