नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिस देश से कोरोना फैल कर महामारी बनी अब उसी देश चीन में कोरोना वैक्सीन Ad5-nCoV बनाई है.
मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इस वैक्सीन को चीन की सेना की मेजर जनरल चेन वेई और CanSino Biologics Inc कंपनी के सहयोग से बनाया गया है.
चीनी के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सीन को पेटेंट मिल गया है. चीन इस वैक्सीन के तीसरे चरण का दुनिया के कई देशों में ट्रायल कर रहा है और इस साल के आखिर तक इसके बाजार में आने की उम्मीद है.
चीन ने कहा है कि तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान चीनी वैक्सीन की प्रभाव क्षमता का आकलन किया जाएगा. अगर यह वैक्सीन सफल रहती है तो उसे बाजार में उतार दिया जाएगा.
वैक्सीन को अभी मंजूरी भले ही न मिली हो लेकिन चीन ने अपने सैनिकों को कोरोना का टीका लगाना शुरू किया है. पीपल्स लिबरेशन आर्मी की मदद से बनाई चीनी कोरोना वैक्सीन बड़े पैमाने पर सैनिकों को लगाई जा रही है.