कोविड-19 की वैक्सीन आ चुकी है और कई देशों में वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. भारत में भी 8 कोरोना वैक्सीन अलग-अलग चरण में हैं. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और सरकार के बीच वैक्सीन की कीमत तय करने के लिए एक कॉस्ट्रैक्ट साइन होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन के दाम इतने कम रखे जाएंगे कि निम्न वर्ग के व्यक्तियों तक भी आसानी से इसकी पहुंच हो. जानकार बताते है कि कोरोना वैक्सीन के लिए सिर्फ 250 रुपये चुकाने पड़ सकते है.
देखे सूचीः देश में पहले इन 30 करोड़ को लगेगी कोरोना वैक्सीन…
रिपोर्ट्स की माने तो सरकार को कोरोना वैक्सीन की बड़े पैमाने पर सप्लाई के लिए सीरम इंस्टीट्यूट (SII) से काफी उम्मीद है, जिसने सोमवार को औपचारिक आवेदन देकर AstraZeneca की वैक्सीन Covishiled के इमरजेंसी उपयोग के लिए अनुमति मांगी है. भारत और सीरम के बीच होने वाले करार के तहत वैक्सीन के एक डोज कीमत 250 रुपए तय की जा सकती है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तो ये आंकड़ा 97 लाख के स्तर से भी आगे निकल चुका है.