रायपुर। देश भर में फैले कोरोना वायरस के बीच विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे लोगों की पहचान कर प्रशासन उन्हें ढूंढ रही है और एहतियात उनकी जांच कर रही है. जिससे वायरस का संक्रमण आगे बढ़ न सके. पिछले 13 दिनों विदेश से 340 लोग राज्य में पहुंचे है. प्रशासन ने 313 लोगों को खोज निकाला है और सभी को क्वारनटाइन किया गया है. अब तक 27 लोगों को खोजा नहीं जा सका है. जिन्हें खोजने के लिए प्रशासन ने जनता से मदद मांगी है. यदि कही भी विदेश से लौटे लोगों की जानकारी मिले, तो टोल फ्री नम्बर 104 पर शिकायत कर सकते हैं.

वहीं केवल बिलासपुर में ही विदेश से लौटे 10 संदेही को प्रशासन की गिरफ्त से दूर है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद गायब हो गए है. जिले में अब तक 173 लोग विदेश से लौटे है. जिनमें से 163 की जांच हुई है. दस लोगों का पता लगाया जा रहा है. शासन ने जिलाधिकारी को सूचना दी थी. अभी तक उनका पता नहीं चल सका है.

बता दें कि अभी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से एक ही मरीज मिला है. जिसे एम्स अस्पताल में होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिसकी स्थिति अभी स्थिर है.