दिल्ली। इन दिनों कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस वायरस से एशिया के देशों में खासा खौफ है जो अब कई क्षेत्रों के साथ साथ बिजनेस को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।

अब कोरोनावायरस का कहर ऑटो कंपनियों पर टूट पड़ा है। चीन में इस वायरस के खौफ से कंपनियों में उत्पादन लगभग ठप है। बिजनेस के जानकारों का कहना है कि चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते भविष्य में ये संकट और भी गहरा हो सकता है। अब इस वायरस का असर दुनिया भर की ऑटो कंपनियों पर पड़ सकता है और उनमें उत्पादन बंद होने तक की नौबत आ सकती है।
दरअसल, कोरोनावायरस के चलते आटो पार्ट्स और अन्य कंपोनेंट जो कि चीन से आते हैं उनका उत्पादन ठप हो गया है जिसका सीधा असर कार कंपनियों पर पड़ रहा है। कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने पार्ट्स की सप्लाई न हो पाने के कारण अपने तीन कारखानों को अगले आदेश तक बंद करने का ऐलान किया है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो कई कार कंपनियों का काम प्रभावित होगा और उनके कारखाने तक बंद करने की नौबत आ सकती है। जिसको लेकर आटो कंपनियों में डर का माहौल है।