दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान हैं। नेता से लेकर अभिनेता और खिलाड़ी से लेकर कारोबारी तक सब इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।
अब कोरोनावायरस का कहर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर टूटा है। इस रविवार यानि कि 15 मार्च को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे क्रिकेट मैच को बीसीसीआई ने बंद स्टेडियम में करवाने का फैसला किया है। ऐसे में मैच तो होगा लेकिन दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी।
खास बात ये है कि देश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह मैच अधिकारियों की निगरानी में सिर्फ खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। कोरोनावायरस के खौफ के चलते बीसीसीआई ने अब तक बिके सभी टिकट को वापस करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब तक मैच के करीब पांच करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे।