रायपुर। कोरोना वायरस के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार लगातार एहेतियात बरत रही है. इस कड़ी में सरकार ने पहले सभी शैक्षेणिक संस्थानों को बंद करने के साथ सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करने आदेश दिए थे, अब प्रदेश भर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया है.

सरकार लगातार इस पूरे मामले में गंभीरता से काम कर रही है. सरकार की कोशिश है कि कहीं से भी छत्तीसगढ़ में कोई भी कोरोनो के प्रभाव में न आ पाए. लिहाजा इससे बचने के तमाम उपाय पहले से अपनाएं जा रहे हैं. सरकार की ओर से व्यापक दिशा-निर्देश सभी सरकारी विभागों को जारी किए गए हैं. वहीं आम जनता से भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.

हालांकि अच्छी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक एक भी कोरोनो पीड़ित नहीं मिला है. कुछ संदिग्ध लोगों के टेस्ट लिए गए थे, वे निगेटिव पाए गए हैं.