रायपुर। भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2900 से अधिक हो चुकी है. इसमें तबलीगी जमात से जुड़े 1000 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं 68 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जबकि 183 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि भारत की स्थिति तुलानत्मक रूप से दूसरे देशों ठीक है. लेकिन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. संख्या का बढ़ना लाजिमी है कि चिंता की बात है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 2992 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल हैं. इनमें तबलीगी जमात से जुड़े करीब 1023 लोग हैं. जमात के संपर्क में आने वाले करीब 29 हजार लोगों को भी क्वाराइंटान किया गया है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन कड़ाई से पालने करने को कहा गया है. ताकि लोग घरों से अनावश्यक बाहर निकले. कोरोनों पीड़ितों के लिए 31 हजार से अधिक डॉक्टर सेवारत् हैं. देश के सभी राज्यों की स्थिति पर हम पूरी निगरानी बनाए हुए हैं. 17  राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. मौजूदा समय में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलांगना और मध्यप्रदेश हैं.

वहीं चेहरा ढकने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि मुँह ढक चलना कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है. लोग मास्क की जगह स्कार्प, रुमाल या अन्य कपड़े का उपयोग कर सकते हैं. फिलहाल जिस तरह से आँकड़े सामने रहे हैं उस लिहाज अब और सावधानी बरतने की जरूरत है.