रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से एक व्यापक अभियान चलाया चलाया जा रहा है. यह अभियान घर-घर जाकर सर्वे करने का है. इस काम में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी टीम जुटी हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जनता से सहयोग करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वीडियो संदेश में कहा है कि 2 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. इस सर्वे में जो भी जानकारी विभाग की ओर से मांगी जा रही है उसमें सहयोग करें. पूरी और सही जानकारी विभाग के कर्मचारियों को अवश्य दें. खास तौर पर जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं वे अपनी बीमारियों के बारे में स्पष्ट जानकारी दें.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले हैं. लेकिन अब पहले की तुलना में केस कम आने लगे हैं. धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ में कोरोना पर लगाम लग रहा है. वहीं कोरोना को लेकर प्रदेश में डेथ रेट भी कम होते जा रहा है.

वीडियो संदेश
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=URQJm29hMJw[/embedyt]