रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस की एक मरीज मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश समेत केंद्र सरकार ने कोरोना के वायरस से लोगों को बचाने के लिए कई बड़े फैसले किए है, इसी बीच प्रदेश की भूपेश सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को लॉक हाउन किया है, जिससे ये वायरस न फैले.
लॉक डाउन के दौरान ही गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत भी पुलिस की लाठी लेकर सड़कों पर उतरी. कार चालक के ड्राइवर को लाठी दिखाई और कहा कि ये घुमने का टाइम नहीं है, आप लोगों को गंभीरता समझ नहीं आती है ? यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन कलेक्टर साहिबा को शायद खुद कोरोना वायरस का खौफ नहीं है. यही कारण है कि कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने पुलिस की लाठी तो थाम ली, लेकिन अपने हाथ में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क लगाना खुद ही भूल गई.
हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को मास्क तो लगाना चहिए, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि वे लगातार अपने हाथों को सैनेटाइज करें और वे खुद भी अपने हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर में सैनेटाइज करती है. वे ये भी कहती है कि वे डब्ल्यूएचओ के जितने भी नॉम्स है उसे वे फॉलो करती है और लोगों को जागरूक भी करती है.