स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज चल रही थी जिसके लिए साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर था और सीरीज का पहला वनडे मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका था. और फिर उसके बाद ये खबर आई थी सीरीज में बाकी के बचे दोनों ही मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.
जो टिकट बिक चुके हैं उनके पैसे वापस किए जाएंगे. लेकिन अब भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है.
खबर है कि अब भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों को रद्द कर दिया गया है. अब ये मैच नहीं खेले जाएंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज के बाकी के बचे दो मुकाबले एक लखनऊ में 15 मार्च को और दूसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने ये फैसला कोरोना वायरस की भयावह स्थिति के चलते लिया है.