भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी जरूरी है. हमें एक बुरी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. क्योंकि प्रदेश के आंकड़े डरावने हैं. भोपाल में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 347 कोरोना मरीज सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 962 पहुंच गई है. भोपाल के अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. भोपाल में 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोलार में सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन जागा है. कोलार में ही 17, एक पुराने शहर और एक टीटी नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

बड़ी खबर: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान, इधर सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मामलों ने आज फिर शतक लगाया है. आज 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 2893 संदिग्ध लोगों की जांच में 111 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 435 हो गई है. माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बढ़कर 28 हो गए हैं.

जबलपुर में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 329 हो गई है. आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. लेकिन रिकवरी रेट नहीं बढ़ रहा है. 5078 लोगों की टेस्ट किया गया था.

मुरैना जिले में एक ही दिन में कोरोना विस्फोट हुआ है. 24 घंटों में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

दमोह जिले में आज कोरोना के 21 मामले सामने आए हैं. पहले 1 ही पॉजिटिव मरीज था.

खंडवा में एक दिन में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 तक पहुंच गई है. जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

धार जिले में 24 घंटों में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 24 पहुंच गई है.

सागर में आज 27 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं.

शहडोल जिले में 17 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जिले में कुल 64 एक्टिव केस हैं.

छिंदवाड़ा में आज 9 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. इन्हें मिलाकर जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 15 हो गई है.

खरगोन में आज 12 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उमरिया जिले में 6 कोरोना मरीज मिले हैं.

कटनी जिले में 5 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. 2 मरीज जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी ही है. दो अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

आगर मालवा में कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नोएडा से युवती लौटी थी.

अनूपपुर में आज 2 कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस 7 है.

बड़वानी जिले में शुक्रवार को 1 महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus