सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का असर एक बार फिर हुआ है. आज कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिलने और तीन दिन तक एंबुलेंस का इंतजार करने की खबर प्रसारित की थी. खबर बताया था कि एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण स्वस्थ हो चुके लोगों का फिर से संक्रमित होने का खतरा है. जिसे देखते हुए लोगों ने अपने वाहनों से घर जाने की सरकार से गुजारिश की थी. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया.

इसे भी पढ़े- कोविड अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ी, संक्रमितों के पास एंबुलेंस पहुंचने में हो रही देरी, लोगों ने निजी वाहनों की मांगी अनुमति 

अब कोरोना डिस्चार्ज मरीज प्राइवेट गाड़ियों से अपने घर जा सकते हैं. इस आशय का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिया है. ये नियम प्रदेश के सभी कोविड-19 हॉस्पिटलों में लागू होगा. जिन्हें प्राइवेट गाड़ियों का सेवा लेना हो ले सकते हैं. बाक़ी पहले जैसे एंबुलेंस सेवा जारी रहेगा. लेकिन नियम में ये स्पष्ट किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचेंगे. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क ने इस खबर की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़े-BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत, 10 साल की बच्ची ने भी तोड़ा दम, एम्स में चल रहा था इलाज…

इसे भी पढ़े-VIDEO : छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा नाग-नागिन का ये जोड़ा, नाग पंचमी के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा शेयर…