नई दिल्ली. देश में फैले कोरोना वायरस की अफवाहों के बीच चीन से अच्छी खबर आ रही है. अच्छी खबर ये है कि चीन से कोरोना वायरस के 1681 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

 नेशनल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. कमीशन ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा कि अब तक कुल 53,726 मरीजों को गुरुवार तक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

इसके अलावा चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के 143 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसकी पुष्टि चाइना हेल्थ अथॉरिटी ने की है.

इसके अलावा डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद से इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है.