राकेश चतुर्वेदी/ हेमंत शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32 नए मरीज मिले हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि भोपाल में 7 और जबलपुर में 5 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 209 है.

MP में कोरोना से टल सकता है पंचायत चुनाव! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- चुनाव टाला जाना चाहिए, किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं इलेक्शन, CM ने बुलाई आपात बैठक

इंदौर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का खतरा फिर मंडरा रहा है. बीते 24 घंटे में 6659 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें से 13 नए केस मिले. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 97 पहुंच गया है. दिसंबर महीने में यहां अब तक 160 से ज्यादा केस मिल चुके हैं. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं कलेक्टर ने मास्क सही से ना पहनने और बिना मास के घूमने वालों पर 200 रुपये का चालान काटने के आदेश दिए है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट रहा है. प्रदेश में सबसे अधिक केस इंदौर में मिल रहे थे. .

तरक्की से जलता था, इसलिए करवा दी हत्या: आभूषण कारीगर से 70 लाख के जेवरात लूट और मर्डर मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार 

वहीं राजधानी भोपाल में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 7 नए मरीज सामने आए, जबकि जबलपुर में 5 कोरोना के 5 केस मिले. राहत की बात ये है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश में कई लोग विदेशों से लौटे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

VIDEO देर रात सड़क पर उतरीं कलेक्टर मैडम: कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे थे लोग, रैन बसेरा में भिजवाया

इधर, ओमिक्रॉन वैरियंट के खतरे के बीच और कोरोना के नए मामलों में फिर तेजी आने से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. रात 11 बजे सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान कल ही इसका ऐलान किया है, जिसके बाद कई जिलों ने तो तुरंत ही आदेश भी जारी कर दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus