भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. रविवार देर रात इंदौर में कोरोना पॉजीटिव एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इंस्पेक्टर का नाम देवेंद्र चंद्रवंशी था.

 मध्यप्रदेश का इंदौर पिछले कई दिनों कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. जब से कोरोना मरीजों की संख्या यहां बढ़ी है उसके बाद से कोरोना से स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी.

‘निशा जिंदल’ से रायपुर पुलिस ने फेसबुक में क्यों पोस्ट कराई लड़के की फोटो…

कोरोना से पॉजीटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे. पिछले 10 दिन से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहीं उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पूर इंदौर शहर में मातम छाया हुआ है.