दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से न सिर्फ चीन बल्कि दुनिया के कई देश बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरस दुनिया की आधी आबादी को अपनी चपेट में ले सकता है।
दुनिया के जाने माने मेडिकल एक्सपर्ट प्रोफेसर गेब्रियल लेउंग ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अगर कोरोनावायरस के रोकथाम के सही व ठोस उपाय नहीं किये गए तो इस जानलेवा वायरस की चपेट में दुनिया की 60 फीसदी आबादी आ सकती है। लेउंग ने कहा कि अभी तक इस वायरस से मृत्यु दर एक फीसदी है, इसके बावजूद भी यह लाखों को मार सकता है।
दरअसल,अगर इसी प्रकार से कोरोनावायरस का प्रकोप फैलता रहा तो ये वायरस दुनिया की चार अरब आबादी को संक्रमित कर सकता है। प्रोफेसर लेउंग ने दावा किया कि अगर वायरस इसी रफ्तार से फैलता रहा तो लगभग 4.5 करोड़ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती हैं। वैसे राहत की बात ये है कि कोरोनावायरस का कहर थोड़ा थमा जरूर है। ऐसा मौसम बदलने की वजह से भी हो सकता है।