रायपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) को वैश्विक महामारी घोषित किया है और विश्व के 155 से ज्यादा देश इससे प्रभावित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 20 मार्च को जारी आकड़ों के अनुसार अभी तक विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2 लाख 9 हजार 839 प्रकरण की पुष्टि हुई है. भारत में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 194 प्रकरण की पुष्टि की जा चुकी है, जिसमें 32 व्यक्ति विदेशी नागरिक हैं. छत्तीसगढ़ में रायपुर के एक कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की पुष्टि एम्स स्थित लैब द्वारा की गयी है जिसका एम्स उपचार किया जा रहा है. वर्तमान में मरीज की स्थिति सामान्य है सिर्फ संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. शुक्रवार को कुल 20 नए सैंपल की जांच लिया गया है, जिसमें से 8 सैंपल निगेटिव है, 12 के परिणाम अप्राप्त है. इनमें से 13 सैंपल रायपुर से, 1 बिलासपुर से एवं 6 सैंपल दुर्ग से लिए गए हैं.

शुक्रवार सुबह 10.30 बजे राज्य कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर में सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवाई, मास्क की उपलब्धता व काला बाजारी रोकने के महत्वपूर्ण निर्देश किए हैं.

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम व राज्य में चल रही तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बैठक की.

स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि मुंबई से रायपुर आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट क्रमांक AI651 समय 11:45 AM में यात्रा करने वाले सभी यात्री 14 दिनों तक होम आईसोलशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, इस अवधि में यदि बुखार, खांसी वा सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हो तो एहतियातन तौर पर अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय या 104 से संपर्क कर अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं.

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों (चीन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, इरान, फिलीपींस, अफगानिस्तान, मलेशिया इत्यादि) आने वाले सभी यात्री जो देश आने के बाद ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उनसे स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि आप 14 दिनों तक होम आईसोलशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें एवं अपने निवास में ही रहें. किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. इस अवधि में यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हो तो एहतियातन तौर पर कृपया अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय या 104 में संपर्क कर अपनी जानकारी दें.

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचने की अपील

1, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त

  1. एक मार्च के बाद विदेश से आने-जाने वालों की जानकारी पुलिस करेगी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किये गये.
  2. रायपुर एअरपोर्ट में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है एवं स्व घोषणा पत्र लिया जाकर कोरोना प्रभावित देश से यात्रा कर आने वाले यात्रियों को 14 दिवस तक क्वारेटीन केंद्र में रहने हेतु व्यवस्था की गयी गई है.