शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में कोरोना के आँकड़े, उपराष्ट्रपति संक्रमित, गडकरी हुए स्वस्थ्य, छत्तीसगढ़ में 2 लाख केस की आशंका, मौसम परिवर्तन से बढ़ेगा खतरा….पूरी खबर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

भारत में कोरोना का कहर

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 80 हजार के पार नए मामले सामने आए और 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. देश में पॉजिटिव मामलो की कुल संख्या 62 लाख के पार हो गई है. जिसमें 9 लाख से अधिक सक्रिय मामले है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक इलाज के बाद 51 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. देश में अबतक इस संक्रमण से करीब 1 लाख लोगों की मौत हो गई है.

उपराराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संक्रमित

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वे एसिंप्टोमेटिक हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है. उपराष्ट्रपति होम क्वारनटीन में हैं. बता दें की एम वेंकैया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बात की जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए स्वस्थ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. वो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी है. बुधवार को नितिन गडकरी ने ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बल पर मैं कोरोना से ठीक हो चुका हूं. आपके स्नेह के लिए धन्यवाद.”

भारत में फिर कोरोना पीक की आशंका

देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार बढ़ती जा रही है, बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक विशेषज्ञ कोरोना के एक और पीक की आशंका जता रहे हैं. अब नीति आयोग के एक सदस्य ने सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस के और घातक होने की चेतावनी दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि सर्दियों में कोरोना और घातक हो सकता है. इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे हैं.

अक्टूबर तक 2 लाख मरीजों की संभावना

छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए अक्टूबर लास्ट में 2 लाख मरीज होने की आशंका है. इसे देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है.  बता दें की केंद्र सरकार के टारगेट के मुताबिक से 9 हजार वैंटीलेटर तैयार करना है, लेकिन हम नौ हजार से भी अधिक वेंटीलेटर की तैयारी में लगे हुए है. इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_hI6XtAlGzI[/embedyt]