रायपुर। जिस रोज़ मध्यप्रदेश में कोरोना से चौथी मौत हो गई उसी रोज़ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 20 बार अपने कपड़े बदलने की तस्वीर काँग्रेस ने डाल दी है। मध्यप्रदेश काँग्रेस ने शिवराज सिंह के 20 अलग-अलग ड्रेस पहने फोटों का कोलाज जारी किया है। कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ये ड्रेस चार दिनों में बदले हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश उन राज्यों में शुमार है जहां कोरोना के संक्रमण के मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार का अमला फिलहाल इस पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। कोरोना से राज्य में 4 मौतें हो चुकी हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ा 32 से ऊपर चला गया है।

काँग्रेस ने लिखा है –

“26/11 हमले के समय दो बार शूट बदलने पर तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री से इस्तीफ़ा ले लिया गया था।

महामारी, लॉकडाउन, कर्फ़्यू और मौतों के बीच मैचिंग के मास्क और चार दिन में 20 बार कपड़े बदलने पर बीजेपी मौन है।

संवेदनाएँ मर कर कहाँ जाती है,
मौतों में बेशर्मी कैसे जी पाती है।”

जिस समय राज्य महामारी के कठिन दौर से गुज़र रहा है। उसमें मुखिया का बार-बार ड्रेस बदलना राजनीतिक मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

पिछले 4 दिन में शिवराज कई मौकों पर मीडिया के सामने आए हैं। इससे पहले वो ड्रेस की कलर से मैच करने वाला मास्क लगाकर आलोचनाओं के घेरे में रहे हैं।