लंदन। ब्रिटेन सरकार के कोरोना वायरस के नए किस्म के बेलगाम होने जानकारी सार्वजनिक की है. इसके साथ ही यूरोप के देशों ने ब्रिटेन से आने और जाने वाले तमाम हवाई यात्राओं पर रोक लगाना शुरू कर दिया है.

ब्रिटेन से आने वाले हवाई जहाज पर सबसे पहले नीदरलैंड ने प्रतिबंध लगाया है, जिसके बाद जर्मनी भी ब्रिटेन के साथ दक्षिण अफ्रीका से आने वाले हवाई जहाजों पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है. बेल्जियम ने भी उड़ान के साथ ब्रिटेन से आने वाले ट्रेनों पर भी आधी रात के बाद से प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है.

इटली भी अन्य यूरोपीय देशों के साथ ब्रिटेन के उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इटली के विदेश मंत्री डी मायो ने अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा है कि सरकार में होने के नाते हमारा कर्तत्व है कि इटली वासियों की रक्षा की जाए और इसलिए ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने जा रहे हैं.

बता दें कि सर्दी में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ब्रिटेन में पहले से ही क्रिसमस लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके साथ स्थास्थ्य सचिव मेट हेनकॉक ने वायरस के नए किस्म के बेलगाम होने से आगाह किया है. इसके पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ब्रिटेन के लाखों लोगों को अपनी क्रिसमस योजना को कैंसल कर घर में रहना पड़ेगा, क्योंकि वायरस की नई किस्म ज्यादा तेजी से फैल रही है.