सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी में स्मार्ट सिटी और एनजीओ द्वारा काढ़ा व गर्म पानी वितरित किया जा रहा है. मरीन ड्राइव, गांधी उद्यान, कलेक्टोरेट गॉर्डन, डीके हॉस्पिटल, बूढ़ापारा और पुरानी बस्ती क्षेत्र समेत कई जगहों में वितरण किया गया. रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ खालसा रिलीफ फाउंडेशन, होप फॉर हुमैनिटी, कुछ फर्ज हमारा भी, राग फाउंडेशन इस कार्य में शामिल हैं. कोरोना काल में आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार काढ़ा निर्मित किया जाता है.

रायपुर के विभिन्न उद्यानों, सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख बाजार आदि में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रायपुर के महत्वपूर्ण बाजार क्षेत्र मालवीय रोड, सदर बाजार, कोतवाली में स्थायी डिस्पेंसर लगाकर लोगों को गर्म पानी भी मुहैया कराया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक उपायों के तहत तुलसी, काली, मिर्च, सोंठ, दाल चीनी मिश्रित गर्म पानी में बने काढ़ा का वितरण कर आम लोगों को इसकी उपयोगिता के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के दायरे को देखते हुए ई रिक्शा के माध्यम से ही शहर के हर कोने में काढ़ा वितरित किया जा रहा है.

खालसा रिलीफ फाउंडेशन के संचालक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हम हर रोज सुबह और शाम दो-दो घंटे ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को काढ़ा वितरण करते है और उन्हे इसके फायदे भी बताते हैं. साथ ही इस माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.