दिलशाद, सूरजपुर। एक ओर जहां कोरोना वायरस की वजह से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है, लोग अपने घरों में कैद हैं, तो वहीं सूरजपुर की एक महिला समूह कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क तैयार कर दूसरों के लिए मिसाल बनी हुई है.


कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए न देश-प्रदेश में मास्क की मांग तेजी से बढ़ी है. यहां तक लोग कालाबाजारी में भी लगे हुए हैं. इन परस्थितियों में कलेक्टर दीपक सोनी की प्रेरणा से महिला स्व-सहायता समूह मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. अल्प अवधि में ही समूह ने 3000 मास्क तैयार कर लिए हैं.


जिले के कलेक्टर दीपक सोनी पहल से स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लोगों की समस्या को समझ मास्क बनाने का बीङा उठाया है. समूह के कार्य से जिला प्रशासन भी बेहद खुश है, क्योंकि इससे मास्क की एक तरफ कालाबाजारी पर लगाम लग रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को वाजिब कीमत पर मास्क मुहैया कराया जा रहा है.