शिवा यादव, सुकमा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण छोर स्थित सुकमा के पड़ोसी जिला मलकानगिरी में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं. ओड़िसा के मलकानगिरी में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. संक्रमण के लगातार बढ़ते दायरे के बीच एक बार फिर 18 नए मरीज सामने आए हैं. इन 18 मरीजों में 10 जिला मुख्यालय से हैं, तो 8 ग्रामीण क्षेत्र से हैं. हमारे संवादाता के मुताबिक मलकानगिरी में अब तक 134 मरीज मिल चुके हैं. वहीं सुकमा जिले की बात करे तो यहाँ स्थिति नियंत्रण में है. 6 मरीज ही अब तक जिले से मिले हैं. जिनमें 5 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 का इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. जिले के लगभग सभी जिले कोरोना से प्रभावित हैं. हालांकि बस्तर अँचल इस मामले में बाकी क्षेत्रों से बेहतर स्थिति में है. संक्रमण का सर्वाधिक मामला मैदानी इलाके में ही है. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला छत्तीसगढ़ में रायपुर है. राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं.