रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपायों से गरीब तबका के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बेटे मोहम्मद अरशद अपनी बड़ी बहन के साथ लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
मंत्री मोहम्मद अकबर बेटे मोहम्मद अरशद ने एक-एक हफ्ते के राशन का पैकेट तैयार कराया है. इसे अलग-अलग दिन अलग-अलग बस्तियों में जा कर बांट रहे हैं, जिससे किसी भी गरीब परिवारों को राशन की कमी न हो. लॉकडाउन के दौरान मिल रहे राशन से गरीब परिवारों में खुशी की लहर तो है, ही साथ वे लोग दिल से धन्यवाद भी कर रहे हैं.
अब तक 400 परिवारों तक मदद पहुंचा चुके मोहम्मद अरशद का काम हर दिन बदस्तूर जारी है. इसमें खर्च होने वाली राशि को मोहम्मद अरशद खुद वहन कर रहे हैं. इस पहल की काफी सराहना हो रही है, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी इसे एक मिसाल माना जा रहा है, जिससे वे भी प्रेरित होकर दूसरों की मदद करें.