रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में कोरोना के आँकड़े, कांग्रेस के पूर्व विधायक की मौत, विधायक की पत्नी की मौत, इंग्लैंड सरकार ने लिया फैसला, छत्तीसगढ़ बढ़ी रफ्तार….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

आँकड़ों में आई गिरावट

भारत में कोरोना का असर पहले की तुलना में अब कम होता हुआ दिख रहा है. आँकड़ों में काफी गिरावट आई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रोजाना जहाँ 90 हजार तक मरीज आ रहे थे उसमें कमी आई है. 24 घंटे में 76 हजार 589 केस मिले हैं, जबकि 776 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार हो गई है. इनमें से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई और 51 लाख 1 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

इंग्लैंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार

इग्लैंड में कोरोना वायरस से हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं. संक्रमण की दर धीमी पड़ने के बाद फिर इसमें तेजी आ रही है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस परिस्थिति को ‘खतरनाक मोड़’ (पेरिलियस टर्निंग प्वॉइंट) बताते हुए नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. इंग्लैंड में ये प्रतिबंध अगले 6 महीने के लिए होंगे जब तक कि परिस्थितियां सामान्य होती नहीं दिखतीं. सरकार की ओर से कहा गया है काम-काजी लोग ऑफिस की जगह घर से काम करें, वहीं बार और रेस्टोरेंट 10 बजे तक बंद कर दे. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं.

कांग्रेस के पूर्व विधायक लुईस बेक मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके लुईस बेक की कोरोना वायरस से निधन हो गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. लुईस बेक 70 के दशक में जशपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर के पूर्व विधायक लुईस बेक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

पुन्नूलाल मोहिले की पत्नी का निधन

पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहिले की पत्नी द्वारिका मोहिले का निधन हो गया. तबीयत खराब होने पर उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि द्वारिका मोहिले बीपी व शुगर की मरीज थी. और कुछ साल पहले हॉट का ऑपरेशन भी हुआ था. 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी. उसके बाद इलाज के दौरान ठीक भी हुई और निगेटिव आने पर घर में रहने लगी. इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. आज गृह ग्राम दशरंगपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आँकड़े

छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार 3 हजार से अधिक केस रोज आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,08,458 हो गया है. जिसमें 74537 मरीज डिस्चार्ज किये गए. वर्तमान में 33044 एक्टिव मरीज हैं।.वहीं आज मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 877 हो गया है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …