रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच अब एक और बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. ख़बर के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे. इधर इस बैठक में शामिल होने वाले कांग्रेस-भाजपा विधायकों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि वे करीब आधा दर्जन विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए थे.

मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा में आज प्रश्न एवं सदर्भ समिति की बैठक थी. विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू, कुलदीप जुनेजा, गुरुदयाल बंजारे और पारस राजवाड़े शामिल थे, जबकि भाजपा की ओर से अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा शामिल थे.

वहीं यह भी जानकारी मिली है कि दलेश्वर साहू विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर के समीप लगे चेयर पर ही बैठे थे. फिलहाल जब से यह जानकारी बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी और विधायकों को मिली है कि दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सभी अब कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं.