रायपुर। भारत में कोरोना का ब्लास्ट जारी है. देश में अब हर दिन 6 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार फिर 24 घंटे के अंदर 65 सौ से अधिक मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में नए मरीज जो मिले उनकी संख्या 66 सौ 54 है, जो कि अभी तक एक दिन में मिले मरीजों में सर्वाधिक है. वहीं 137 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में अभी तक कुल 1 लाख 25 हजार 101 मामले शनिवार सुबह 10 बजे तक आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 37 सौ 20 पहुँच गई है. हालांकि इन सबके बीच 51 हजार 7 सौ 84 लोग ठीक भी हुए हैं.

जानिए राज्यों में मौत का आँकड़ा क्या है…?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1517, गुजरात में 802, मध्य प्रदेश में 272, पश्चिम बंगाल में 265, राजस्थान में 153, दिल्ली में 208, उत्तर प्रदेश में 152, आंध्र प्रदेश में 55, तमिलनाडु में 98, तेलंगाना में 45,  कर्नाटक में 41, पंजाब में 39,  जम्मू-कश्मीर में 20, हरियाणा में 16, बिहार में 11, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 7, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय  में एक मौत हुई है.