कोरोना वायरस का संक्रमण तमाम प्रयासों के बावजूद थमता नज़र नहीं आ रहा है. दुनिया भर में संक्रमण का आँकड़ा अब करोड़ की ओर पहुँचने को है. जारी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में फिर 2 लाख 80 हजार नए केस मिले हैं. वहीं 6 हजार 221 लोगों की मौत हुई है. कुल आँकड़ा 1 करोड़ 74 लाख के पार पहुँच चुका है. जबकि मृतकों की संख्या 6 लाख 75 से अधिक हो चुकी है. फिलहाल दुनिया भर में 58 लाख 53 हजार सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में कुल आँकड़ा 50 लाख के करीब पहुँच चुका है. वहीं 1 लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 68 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद कोरोना का कहर ब्राजील और भारत में देखने को मिल रहा है. ब्राजील में बीते 24 घंटे में 58 से अधिक नए केस मिले हैं, जबकि भारत में अब रोजाना 50 हजार केस सामने आ रहे हैं.
देखिए 10 देशों की स्थिति
-
अमेरिका: केस- 4,634,966, मौतें- 155,285
-
ब्राजील: केस- 2,613,789, मौतें- 91,377
-
भारत: केस- 1,639,350, मौतें- 35,786
-
रूस: केस- 834,499, मौतें- 13,802
-
साउथ अफ्रीकाः केस- 482,169, मौतें- 7,812
-
मैक्सिको: केस- 408,449, मौतें- 45,361
-
पेरू: केस- 400,683, मौतें- 18,816
-
चिली: केस- 353,536, मौतें- 9,377
-
स्पेन: केस- 332,510, मौतें- 28,443
-
यूके: केस- 302,301, मौतें- 45,999