रायपुर। 24प्रैल तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का मामला 27 लाख के आँकड़ें को पार कर दिया गया है. आज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में इस वक्त कुल 27 लाख 9 हजार 4 सौ 18 लोग संक्रमित है. वहीं कुल 1 लाख 90 हजार 8 सौ 72 की मौत हो चुकी हैअगर 5 प्रमुख देशों की आँकड़ें की बात करे तो अमेरिका में सबसे अधिक 8 लाख 90 हजार 27 लोग संक्रमित है, जबकि 50 हजार 3 सौ 72 लोगों की मौत हो चुकी है .

इसी तरह से स्पेन में 2 लाख 13 हजार 24 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 22 हजार 1 सौ 57 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इटली में 1 लाख 89 हजार 9 सौ 73 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 25 हजार 5 सौ 49 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी 1 लाख 53 हजार 1 सौ 29 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 5 हजार 5 सौ 75 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्रिटेन में 1 लाख 38 हजार 78 लोग अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 18 हजार 7 सौ 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में 23 हज़ार से अधिक संक्रमित लोग

वहीं भारत की बात करे यहाँ अभी तक कुल 23 हजार 5 सौ 2 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 718 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है. देश में अब तक 5 लाख से अधिक लोगों का सैंपल लिया चुका है. देश में अभी सर्वाधिक संक्रमित वाला राज्य महाराष्ट्र है महाराष्ट्र साढ़े 5 हज़ार से अधिक लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं राज्य में मृतकों की संख्या 270 तक पहुँच गई है. जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात है जहाँ 24 सौ से अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं. इसी तरह दिल्ली में भी 22 सौ से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन राज्यों के बाद राजस्थान, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में भी आँकड़ा 15 सौ की संख्या को पार कर चुका है.