नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ खास वीजा छोड़कर सभी वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, UN/इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, इंप्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं.
एडवाइजरी के मुताबिक, वीजा 13 मार्च से सस्पेंड कर दिया जाएगा और ये निलंबन 15 अप्रैल तक रहेगा. ओसीआई कार्डहोल्डर्स को दिए जाने वाले वीजा-फ्री ट्रैवल की सुविधा पर भी 15 अप्रैल, 2020 तक रोक लगा दिया है.
इन देशों के नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग
जो भी नागरिक कुछ देशों की यात्रा कर आ रहे हैं, फिर चाहे वो भारतीय हो या फिर विदेशी उनकी जांच एयरपोर्ट पर जरूर की जाएगी. इन देशों में चीन, साउथ कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान जैसे देश जारी हैं.
एयर इंडिया की ये फ्लाइट्स रद्द
- दिल्ली-टोक्यो: अब सिर्फ हफ्ते में चार फ्लाइट (31 मार्च तक)
- दिल्ली-सियोल, दिल्ली-मिलान: हफ्ते में सिर्फ 2 फ्लाइट (31 मार्च तक)
- दिल्ली-रोम: अब सिर्फ 2 फ्लाइट (31 मार्च तक)
- मुंबई-सिंगापुर: अब सिर्फ 4 फ्लाइट (मई के अंत तक)
- दिल्ली-बैंकॉक-मुंबई: हफ्ते में सिर्फ 3 फ्लाइट (मई के अंत तक)
- शंघाई-हॉन्गकान्ग के लिए सीधी फ्लाइट जून तक रद्द