भुवनेश्वर. ओड़िशा के कटक में कोरोना वॉरियर की मौत हो गई है. ये वॉरियर एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटक में पदस्थ थे.
मृतक कोरोना वॉरियर का नाम हवलिंदर बिहुती भूषण प्रधान बताया जा रहा है. वे ओएएसपी के 6 वी बटालियन में पदस्थ थे और एससीबीएमएच कटक में पिछले कई दिनों से ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं मौत की असल वजह अभी पता नहीं चली है. वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है, जिसके बाद मौत की असल वजह पता चलेगी.
6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…
6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…