नारायणपुर। जिले में अचानक बे-मौसम बारिश और आंधी का असर शुक्रवार दोपहर देखने को मिला. चंदेनीभाटा में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग फागूराम के घर की छानी (छत) आंधी के कारण उखड़ गया. बारिश का पानी उनके कच्चे मकान में भरने लगा. स्थानीय कोरोना फाइटर्स को जानकारी मिलते ही तत्काल एक्शन में आए. पुलिस प्रशासन की मदद से छानी को ठीक करने का बीडा उठाया. बुजुर्ग पति-पत्नी को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. पुलिस प्रशासन की मदद से घर के बाहर टैंट की व्यवस्था की गई, छत निर्माण मिट्टी के फर्श को सीमेंट से फ्लोरिंग किया गया.

24 घंटे से भी कम समय में बुजुर्ग फागूराम के कच्चे मकान को नया कलेवर दिया. बारिश के बीच में भी दीपक सॉव आर.आई. और फ़ाइटर्स टीम रात 9 बजे तक घर के मरम्मत में लगे रहे, विद्युत व्यवस्था नहीं होने के बावजूद जनरेटर एवं टॉर्च के सहारे घर को करुणा निवास का नया कलेवर दिया गया. और उसका नाम ‘करूणा निवास’ रखा.

पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में सूखा राशन और दो महीने का निःशुल्क राशन भी कोरोना फाइटर्स के माध्यम से प्रदान किया है. फागूराम के घर में निःशुल्क शौचालय भी बनाया गया है. नारायणपुर के कोरोना फाइटर्स लोगों की निःस्वार्थ सेवा में दिन रात लगे हुए हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के कामों में कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात खड़े हुए हैं. इनमें स्थानीय नागरिकों के साथ जिले के पत्रकार बंधु शामिल हैं.

जिला पुलिस कप्तान मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत दीपक साव रक्षित निरीक्षक जिनके नेतृत्व में कोरोना फाइटर्स टीम को ऐसे लोगों को चिन्हांकित करने को कहा गया. बेमौसम बारिश और आंधी से जिनके मकानों की क्षति हुई है. उनका सर्वे कराकर तुरंत मदद मुहैय्या कराये. जिला अस्पताल में बुजुर्गों का बेहतर उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. कोरोना फाइटर्स टीम के राशन बांटने के दौरान देखा गया की बीते एक सप्ताह के भीतर हुई बेमौसम बारिश और आंधी में इनका परिवार का छत उजड़ गया था व बुजुर्ग की हालात ठीक नहीं थी.