मुंबई. देश में तेजी से फैल रहा कोरोना अब पूरे देश के लिए काल बन गया है. हर रोज हजारों लोगों के मौत कि खबर आती है. जिसे सुनकर दिल देहल जाता है. वहीं कई दिनों से फिल्म इंडस्ट्री से भी मौत की खबरें सामने आ रही हैं. कहीं किसी स्टार ने अपना भाई खो दिया, तो किसी ने अपने पिता को. इसी बीच बीते 24 घंटे के अंदर 4 सेलेब्स दुनिया को अलविदा कहकर चले गए है. इसमें साउथ फिल्मों के एक्टर पांडु, श्रीपदा, एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल और फिल्म एडिटर अजय शर्मा के नाम शामिल है.

एक्टर पांडु

साउथ फिल्मों के एक्टर पांडु का 74 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. एक्टर मानोबाला ने पांडु के निधन की पुष्टि की है. साउथ फिल्म जगत में एक्टर के निधन से शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर एक्ट्रेस Payal Rohtagi का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा…

श्रीप्रदा

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीप्रदा की मौत की पुष्टि की है. बहल ने बताया कि कोविड की वजह से उनकी मौत हो गई है. अपने कैरियर में श्रीप्रदा ने विनोद खन्ना, गुलशन ग्रोवर, गोविंद समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.

अभिलाषा पाटिल

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छ‍िछोरे’ की को-स्टार रही अभिलाषा पाटिल का भी कोरोना से निधन हो गया है. अभिलाषा पाटिल वाराणसी में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर थीं. वे जब वापस मुंबई अपने घर लौटीं तो कोविड का शिकार हो गईं, जिसके बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- गोवा में हो रही टीवी शो की शूटिंग, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने किया विरोध, VIDEO VIRAL

अजय शर्मा 

फिल्म एडिटर अजय शर्मा का भी कोरोना से जंग लड़ते हुए निधन हो गया है. नई दिल्ली के सरकारी अस्पाल में अजय का इलाज चल रहा था. अजय ने ‘लूडो’, ‘जग्गा जासूस’, ‘बर्फी’, ‘काई पो छे’, ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कई और फिल्मों को एडिट किया है.