मुंंबई। मुंबई में फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हो रहे इजाफे के बीच बीएमसी ने नई कोरोना गाइड लाइन जारी की है।जिसके मुताबिक किसी स्थान पर पांच से ज्यादा कोरोना के मरीज मिलेंगे तो उस इमारत को सील कर दिया जाएगा।

जारी गाइडलाइन में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है। लोकल ट्रेनों में बगैर मास्क के यात्रा करने वालों की जांच के लिए मार्शलों को नियुक्त किया गया है। 300 मार्शल बगैर मास्क पहनने वालों की तस्दीक कर उन पर कार्रवाई करेंगे। बीएमसी ने शहर में प्रतिदिन 25 हजार बगैर मास्क वालों पर कार्रवाई किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही होम क्वारंटाइन किये गए लोगों के हाथों में स्टैम्प लगाया जाएगा।

इसके साथ ही सार्वजरिक स्थलों, मैरिज हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब रेस्टोरेंट इत्यादि में एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी कार्रवाई की जाएगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक ब्राजील से लौटने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जाएगा।