रायपुर। भारत में कोरोना का संक्रमण फैलते ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आ गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेसवार्ता में कहा का कि देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 2000 के पार जा चुका है. आंकड़ों में तेजी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मामले में तमिलनाडु में सामने आए हैं. जबकि मरकज से सैकड़ों लोगों में से 400 लोग पॉजिटिव अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जहाँ कुल मरीजों की संख्या 2 हजार से अधिक है, तो वहीं 50 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. हालांकि बहुत से लोग ठीक भी हो रहे है. भारत में अभी तक करीब 170 लोग ठीक हो चुके हैं.

अगर दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की बात करे तो 9 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव हैं. वहीं 47 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव अमेरिका में दिख रहा है. अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन प्रभावित है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा कि गया कि लोग लॉकडाउन को बहुत गी गंभीरता से ले. क्योंकि जितना वे खुद को सुरक्षित रखेंगे उतनी जल्दी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. राज्य सरकारों से भी यह आग्रह किया गया है कि फेक न्यूज को फैलने न दिया जाए. लोगों तक सही जानकारी ही पहुँचे. लोग कोरोना को लेकर जागरूक रहे.