रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत के आँकड़े, 71 हजार मौत, छत्तीसगढ़ में बिगड़ते हालात, पुलिसकर्मियों में फैलता संक्रमण, आईएएस की मौत, पुणे में स्थिति बेकाबू, कलेक्ट्रेट बंद, अधिकारी-कर्मचारियों में खौफ जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

71 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 42 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 90 हजार 802 नए मामले सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंची है. वहीं 1,016 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. देश में कोविड-19 से 71 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में बिगड़ते हालात

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बंजारे के साथ उनके स्टाफ के 7 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही बंजारे के परिवार के 11 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के बाद सारे लोग होम आइसोलेट हो गए हैं. बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ से गुरुदयाल सिंह बंजारे विधायक हैं.

पुलिसकर्मियों में संक्रमण

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना के चार पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव जवानों में 3 सिपाही और एक मेजर शामिल हैं. थाने में पदस्थ जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक थाना के 35 स्टॉफ 3 पाली में टेस्ट करा चुके हैं. लेकिन लगातार संक्रमित मिलने के बाद भी थाना का कामकाज चालू रखा गया है. संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले कोरोना से एक एएसआई की मौत हुई थी.

IAS की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश में कार्यरत IAS सुशील कुमार मौर्य जो बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, उनका निधन हो गया है. IAS सुशील कुमार मौर्य 2010 बैच के अधिकारी थे, जो कोरोना संकट के वक्त लगातार ड्यूटी कर रहे थे. हाल ही में उन्हें नोडल अफसर की जिम्मेदारी देकर बरेली और सोनभद्र भेजा गया था. लेखिन ड्यूटी के दौरान ही वो कोरोना वायरस की चपेट में आए. 53 साल के अफसर को SGPGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया. सोमवार को कोरोना महामारी के सामने वो जंग हार गए, इलाज के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था.

पुणे में हालात बेकाबू

महाराष्ट्र के पुणे शहर में हालात पूरी तरह बेकाबू हो चुका है. यहाँ 24 घंटे में 80 से अधिक संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 5 हजार के करीब नए मरीज मिले हैं. इन स्थितियों को देखते हुए है एनसीपी नेता शरद पवार ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक 9 लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 26 हजार अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी भी 2 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

अधिकारी-कर्मचारियों में खौफ

मंत्रालयीन कर्मचारियों-अधिकारियों की कोरोना संक्रमण से मौत से भय का माहौल बना हुआ है. संघ ने मंत्रालय भवन 14 दिन तक बंद रखने की मांग की है. छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्रलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने शासन को एक पत्र लिखा है.पत्र में कहा गया है कि महानदी भवन मंत्रालय में लगभग 1500 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं. और कोरोना काल में अधिकारी एवं कर्मचारी लगाकर मंत्रालयीन कार्य कर रहे हैं.

गरियाबंद कलेक्ट्रेट हुआ बंद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कलेक्ट्रेट को आगामी 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने आज एक आदेश जारी कर इसकी घोषणा की है. कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि शनिवार 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट के 8 अधिकारियों-कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया था. उसके बाद कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mdBMrRO–UQ[/embedyt]