रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ताजा जानकारी ये है कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 26 हजार केस सामने आए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है. यही नहीं 5 हजार 3 सौ 88 लोगों की मौत भी हुई है. दुनिया भर में आँकड़ा सवा करोड़ के पार चला गया है. आज सुबह तक कुल आँकड़ा 1 करोड़ 26 लाख 15 हजार से अधिक हो चुका था. वहीं मरने वाले की संख्या 5 लाख 62 हजार से अधिक हो चुकी है. हालांकि अब तक 73 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल दुनिया में एक्टिव केसों की संख्या 47 लाख 32 हजार हैं.
इन देशों में सर्वाधिक मौतें
दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. इसके बाद नंबर ब्राजील का और फिर तीसरे नंबर पर भारत है. अमेरिका में 33 लाख के करीब लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का जमकर कहर टूट रहा है. ब्राजील में 18 लाख से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं तीसरे नंबर मौजूद भारत में आँकड़ा 8 लाख के पार पहुँच गया है, जबकि मृतकों की संख्या 22 हजार तक पहुँच गई है.
जानिए टॉप 10 देशों में कोरोना की ताजा स्थिति
-
अमेरिका: केस- 3,291,376, मौतें- 136,652
-
ब्राजील: केस- 1,804,338, मौतें- 70,524
-
भारत: केस- 822,603, मौतें- 22,144
-
रूस: केस- 713,936, मौतें- 11,017
-
पेरू: केस- 319,646, मौतें- 11,500
-
चिली: केस- 309,274, मौतें- 6,781
-
स्पेन: केस- 300,988, मौतें- 28,403
-
यूके: केस- 288,133, मौतें- 44,650
-
मैक्सिको: केस- 282,283, मौतें- 33,526
-
ईरान: केस- 252,720, मौतें- 12,447