दिल्ली. दुनियाभर में मंदी का आलम इस कदर है कि कंपनियों को समझ नहीं आ रहा है कि इस हालात का सामना वो कैसे करें. जिसके चलते कंपनियों के सीईओ पर खासा दबाव है.

हालत ये है कि दुनियाभर की जानी मानी कंपनियों मैक्डॉनल्ड्स, नाइकी और टेस्ला जैसी कंपनियों के सीईओ को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. हालात ये है कि सिर्फ अक्टूबर में ही 172 कंपनी के सीईओ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

कारपोरेट जगत में पिछले 17 साल में ये इतिहास है कि इतनी बड़ी संख्या में किसी एक महीने में सीईओ को अपने पद छोड़ने पड़े हों. खास बात ये है कि इस साल अब तक कुल 1,332 सीईओ अपना पद छोड़ चुके हैं.