रायपुर. काटोरा तालाब में आवंटित सभी 20 दुकानों को निगम ने रद्द कर दिया है. दुकानों के आवंटन के दौरान गड़बड़ी की बात सामने आई थी, जिसके बाद निगम आयुक्त ने यह फैसला लिया. कटोरा तालाब में बन रही चौपाटी के लिए इन दुकानों का आवंटन किया गया था.
नगर निगम आयुक्त रजत बंसल को इस बात की शिकायत मिली थी कि कटोरा तालाब में चौपाटी कि जिन दुकानों का आवंटन किया गया है, वह गलत तरीके से बिना प्रचार प्रसार किये ही किया गया है. इस शिकायत के मिलने के बाद आयुक्त ने आवंटन को रद्द कर दिया है.
साथ ही आयुक्त बंसल ने जोन कमिश्नर को प्रचार प्रचार-प्रसार के बाद दुकानें आवंटित करने के निर्देश दिये हैं. आदेश में कहा गया है कि अब इन दुकानो का आवंटन सार्वजनिक सूचना जारी कर पारदर्शी तरीके से किया जाये. दुकानों का आवंटन अब मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा.