शिवम मिश्रा, रायपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिरगांव नगर निगम में भाजपा पार्षद के पति हरेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दुखनाशन मानिकपुरी (32 वर्ष) को लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी हरेंद्र शर्मा पिता स्व. बिटोरी शर्मा ने धोखाधड़ी की थी. आरोपी ने जुलाई 2018 से दिसंबर 2019 के बीच चार किश्तों में कुल 7 लाख रुपए चेक के लिए थे.लेकिन न नौकरी लगाई और न ही पैसा लौटाया. पीड़ित की शिकायत पर धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.

विवेचना के दौरान आरोपी को उसके निवास स्थान भनपुरी स्थित आडवाणी कॉलोनी से थाने में लाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने पर गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी में खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे के अलावा थाना के उपनिरीक्षक अजय झा, सउनि वरूण देवता,आरक्षक विनय पाण्डेय, आरक्षक प्रकाश नारायण पात्रे की भूमिका रही.