रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपश सरकार को आड़े हाथों लिया है. रमन सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य दिवालिया पन की ओर आगे बढ़ रहा है और इसके नतीजे अभी से सामने आने लगे है. वर्तमान आईटी के युग में भी 20 दिनों से ट्रेजरी का सर्वर डाउन पड़ा है, जिसके कारण 2000 करोड़ के बिल अटके हुए है. जबकि 20 दिनों तक सर्वर डाउन होना संभव ही नहीं है. रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है और पुरानी सरकार की योजनाओं को बंद करने की साजिश की जा रही है. ये सारी बाते उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि दाल भात केंद्रों को बंद किया जा रहा है जो कि गरीबो के लिए छोटी योजना थी. रमन सिंह ने कहा है कि यह तो शुरुआत है आगे क्या स्थियी होगी क्योकि 2 साल का बोनस देना अभी बाकी है. कांग्रेस ने घोषणा की थी लेकिन अब शिक्षकों का और संविदा कर्मचारियों का क्या होगा ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आर्थिक अराजकता में फंस गया है. अभी यह हाल है तो आने वाले समय मे फायनेंसियल एजेंसियां भी सरकार को कर्ज देने से भी माना कर देगी.  जब पैसा ही नहीं है तो सरकार कर्मचारियों को वेतन कहा से देगी सरकार ?

रमन सिंह ने कहा कि कम दिनों की यह सरकार बिना सिर पैर के लड़ने वाली सरकार है. जब अभी यह हालात है तो लोकसभा चुनाव के बाद इस सरकार की स्थिति और खराब हो जाएगी.  लगातार SIT गठन और कार्रवाइयों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति यानी मुझे फसाने की साजिश है इसलिए सडयंत्र के तहत काम किया जा रहा है. जो भी हो रहा है वह सब न्यायलय में साफ हो जाएगा वर्तमान सरकार सिर्फ मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है.