आर्थिक संकट से जूझ रही टेक दिग्गज कंपनी गूगल में बड़े स्तर पर छंटनी के साथ ही कॉस्ट कटिंग के संकेत हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में टाउन हॉल मीटिंग में सैलरी में कटौती का ऐलान किया है. इसके मुताबिक सीनियर वाइस प्रेसीडेंट से ऊपर के अधिकारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी.

टाउन हॉल में सीईओ पिचाई ने कहा कि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट से ऊपर के सभी अधिकारियों के सालाना बोनस में बड़ी कटौती होगी. सीनियर लेवल पर कर्मचारियों के लिए कंपनसेशन को कंपनी की परफॉर्मेंस से जोड़कर तय किया जाएगा. हालांकि पिचाई ने सैलरी के प्रतिशत का जिक्र नहीं किया, जिसकी वे कटौती करेंगे और कितने लंबे समय तक वे कम सैलरी लेंगे. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

बता दें कि छंटनी के ऐलान से पहले गूगल ने सीईओ पिचाई की सैलरी में बड़ी वृद्धि की थी. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बोर्ड ने पिचाई के सीईओ के तौर पर अच्छे प्रदर्शन की बात कही थी. साथ ही, कहा था कि इस राशि का बड़ा हिस्सा दूसरी S3P 100 कंपनियों के मुकाबले अल्फाबेट के कुल शेयरहोल्डर रिटर्न पर निर्भर करेगा. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने पिचाई की सैलरी 2 मिलियन डॉलर बताई है. IIFL हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक, गूगल के सीईओ की नेट वर्थ 20 फीसदी गिरकर 5,300 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. हालांकि, वे अभी भी लिस्ट में सबसे ज्यादा अमीर प्रोफेशनल मैनेजर्स की सूची में शामिल हैं.