गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सबसे कंफर्टेबल फेब्रिक कॉटन, कोटा डोरिया और लेनिन होता है. ये फैब्रिक न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि गर्मी से भी बचाते हैं. हालांकि सबसे बड़ी चुनौती है इनका रख रखाव करना. इन्हें केयर की जरूरत होती है, जिससे इनकी चमक बरकरार रहती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान तरीके, जिससे आप अपनी कोटा डोरिया और लेनिन साड़ियों को हमेशा नया जैसे रख सकती हैं. Read More – अपने बच्चों को बनाना चाहते हैं ऑलराउंडर, तो Follow करें ये टिप्स और सिखाएं अच्छी आदतें
कोटा डोरिया साड़ियों और सूट का रखें ऐसे ध्यान
कोटा डोरिया साड़ियां और सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. गर्मी के मौसम में ये काफी स्टाइलिश लुक आपको देती हैं. इसकी चमक लंबे समय तक बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप इसे हमेशा ड्राई क्लीन करवाएं, लेकिन अगर आप घर में रेगुलर कोटा डोरिया साड़ियां और सूट वियर करती हैं तो ऐसा हर बार करना पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन नहीं है. इसलिए शुरुआत में तीन से चार बार अपनी कोटा डोरिया साड़ी और सूट को ड्राई क्लीन करवाएं. इसके बाद अगर आपको इसे धोने की जरूरत पड़े तो आप माइल्ड शैंपू से इसे वॉश करें. इससे इस कपड़े की चमक कम नहीं होगी. इसके बाद इस पर कलफ लगाएं.
लेनिन की साड़ी, सूट और शर्ट की करें ऐसे देखभाल
लेनिन की साड़ियां हों, सूट या फिर शर्ट, यह फेब्रिक बहुत ही रॉयल लगता है. यह अन्य फेब्रिक के मुकाबले करीब 3 डिग्री ज्यादा ठंडा रहता है. हालांकि इसे मेंटेन करना आसान नहीं है. फिर भी कुछ ट्रिक्स और टिप्स अपनाकर आप इस मुश्किल काम को आसान बना सकती हैं. अगर आप लेनिन फेब्रिक को घर में ही वॉश करना चाहती हैं तो इसके लिए नॉर्मल टेंपरेचर के पानी में नमक मिला लें, अब अपनी लेनिन साड़ी या शर्ट को दस से पंद्रह मिनट के लिए इसमें भिगो दें. अब इसे माइल्ड डिटर्जेंट या फिर शैंपू से वॉश कर लें. ध्यान रखें डार्क कलर के फेब्रिक को हमेशा अलग से वॉश करें क्योंकि यह रंग छोड़ सकता है. साड़ी धोने के बाद इसे निचोड़ना नहीं है, क्योंकि इसे निचोड़ने से इसके रेशे टूट जाते हैं. इसे सीधा ही सूखने के लिए हल्की धूप वाली जगह पर डालें.
स्टार्च लगाना है जरूरी
कॉटन के साथ ही कोटा डोरिया और लेनिन की साड़ियों की चमक बनाए रखने के लिए कलफ यानी स्टार्च लगाना जरूरी स्टेप है. इसके लिए आप घर में ही आसान तरीके अपना सकती हैं. आप चावल के पानी या अरारोट का कलफ लगा सकती हैं.
चावल के पानी का कलफ
इसके लिए एक कप चावल को दो कप पानी में पका लें. इसके बाद इसके माढ़ को बारीक चलनी से एक बाल्टी में छान लें. इसमें दो मग नॉर्मल पानी मिला लें. आपकी कलफ तैयार है. अब आपको जिस भी कपड़े पर कलफ लगानी है उसे इसमें दस मिनट के लिए डिप करके छोड़ दें. फिर इसे हल्का का निचोड़कर धूप में सुखा दें. आप देखेंगी कि आपका फेब्रिक पहले जैसा कड़क हो गया है.
अरारोट का कलफ
अरारोट का कलफ बनाना बेहद आसान है और इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आता है. इसके लिए आप एक बड़ी चम्मच अरारोट लें. इसमें चौथाई चम्मच मोम लें और इसका घोल बना लें. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे गर्म पानी डालें और घोल को लगातार हिलाते रहें. इस घोल को अब हल्की आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं. कलफ तैयार है. ठंडा होने पर साड़ी को इसमें 10 मिनट के लिए डिप करें और फिर निकालकर धूप में सुखा लें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक